28 June 2022 12:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के बाजार में नकली नोटों का जाल बिछे होने की आशंका है। बीकानेर की एसबीआई बैंक में कुछ नकली नोट जमा होने की बात सामने आई है। मामला एसबीआई बैंक पीपी ब्रांच से जुड़ा बताया जा रहा है। जयपुर स्थित आरबीआई शाखा की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा ने जयपुर के गांधी नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कहा है कि गंदे नोटों के परीक्षण के दौरान उन्हें सौ सौ रूपए के 6 नकली नोट मिले हैं। यह 6 नोट बीकानेर की एसबीआई शाखा से आए नोटों में निकले हैं। बताया जा रहा है कि ये नोट नवंबर 2021 से अप्रेल 2022 के बीच बैंक में जमा हुए।
जयपुर पुलिस ने एफआईआर बीकानेर के कोटगेट थाने को ट्रांसफर कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाने को कहा है। हालांकि यह मुकदमा महज खानापूर्ति है। बैंक कभी यह रिकॉर्ड नहीं रखती कि कौनसे ग्राहक ने किस किस नंबर के नोट जमा करवाए हैं। ऐसे में 6 नकली नोट जमा करवाने वाले ग्राहकों का पता लगाना ही नामुमकिन सा है। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे मुकदमों में अदम पता एफ आर लगती है।
बता दें कि आरबीआई की पकड़ में मात्र 6 नोट आए हैं, लेकिन बाजार में ऐसे कितने नकली नोट घूम रहे होंगे, यह अनुमान लगाना मुश्किल है। जब बैंककर्मी भी नकली असली की पहचान नहीं कर पाए तो आमजन के हाथों से निकलने वाले कितने नोट नकली होंगे, यह कहा नहीं जा सकता।
RELATED ARTICLES
12 January 2021 06:17 PM