18 May 2020 12:21 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दो नये कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। लेकिन अब कोरोना सुनारों की गुवाड़ के मृतक परिवार से बाहर निकल चुका है। नये पॉजिटिव में एक मृतक की बेटी है वहीं दूसरा उसके पति का दोस्त है। यह भी सुनारों की गुवाड़ का ही है। मृतक की चेन से अब मृतक सहित बारह लोग पॉजिटिव हुए हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          