18 April 2020 12:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बार-बार समझाने पर भी नियमों को न मानने वाले व्यापार मंडल अध्यक्ष पर लिए गए एक्शन के बाद पुलिस व अध्यक्ष में तनातनी शुरू हो गई है। मामला दंतौर के किराणा दुकानदारों से जुड़ा है। यहां एसडीएम के आदेशानुसार सुबह नौ से बारह बजे तक ही किराणा स्टोर खोलने की अनुमति है। लेकिन इसके बाद भी दुकानें पुलिस आने तक खुली रखी जाती है। शुक्रवार को जब 12:15 बजे हैड कांस्टेबल हरिसिंह मार्केट बंद करवाने गये, तो सबने दुकानें बंद कर ली। लेकिन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप करनाणी ने दुकान बंद नहीं की। इसके बाद दो बार समझाया भी गया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर हरिसिंह ने थाने में सूचना दी जिस पर हैड कांस्टेबल नेमाराम मय जाब्ता पहुंचा और दुकान बंद करवाई। इस दौरान पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी। इसी बात को लेकर अध्यक्ष द्वारा पुलिस पर दुकान में घुसकर मारपीट-तोड़फोड़ आदि करने के आरोप के साथ मार्केट न खोलने दिया गया। वहीं अध्यक्ष व अन्य दुकानदारों में दुकान खोलने को लेकर भी विवाद हुआ। थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस एसडीएम साहब के लिखित आदेशों की पालना करवा रही है। वहीं करनाणी का कहना है कि वह अध्यक्ष है, उसकी दुकान पर चढ़कर पुलिस ने बंद करने का कैसे कह दिया। हालांकि अध्यक्ष द्वारा लगाए आरोप निराधार बताये जा रहे हैं, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ की कोई घटना नहीं दिख रही। ज्ञात रहे कोरोना इमरजेंसी के तहत किए गए लॉक डाउन में आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है। ऐसे में अध्यक्ष के इस रवैये पर सवाल उठते हैं। वहीं दुकान में भी मौजूद स्टाफ व ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही। वहीं पुलिस ने दुकान बंद करवाने के बाद भी माल की गाड़ी खाली करवाने की अनुमति दुकानदार को दी। अब थानाधिकारी द्वारा समझाइश कर बाज़ार खुलवाया गया है। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
02 January 2022 12:26 PM