21 December 2020 07:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर हड्डियां तोड़ने का मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ विक्की अवैध पिस्टल सहित संदीप पूनिया की टीम के हत्थे चढ़ गया है। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करमीसर चौराहे पर हुई वारदात के तीन आरोपियों को रविवार को दबोच लिया गया था। वहीं मुख्य आरोपी जयमलसर निवासी विक्रम फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी जयमलसर का है तथा सरपंच का देवर है। विक्की पर बीकानेर के अलग अलग थानों में सात मुकदमें पहले से दर्ज है। वहीं नयाशहर में दो नये मुकदमें और बन गये हैं।फूलचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जेसी करवाने के बाद पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने के मुकदमें में प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें का शुक्रवार रात करमीसर चौराहे पर आरोपियों ने पहले मोटरसाइकिलों को टक्करें मारी। इसके बाद बीच में गए ट्रैफिक शाखा के हैड कांस्टेबल जगदीश चंद्र के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना में जगदीश चंद्र के पंजे पर मेजर फ्रैक्चर आया तथा बाएं पैर के घुटने की ढ़कनी टूट गई। पुलिस के अनुसार जगदीश चंद्र के पैर में प्लेट्स लगेगी, जो हमेशा लगी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां, एएसपी पवन कुमार मीणा व सीओ सुभाष शर्मा व थानाधिकारी फूलचंद शर्मा के निर्देशन में संदीप पूनिया के नेतृत्व वाली टीम ने तीन दिवस में सभी आरोपियों को दबोच लिया। थाने के हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल वासुदेव, कांस्टेबल लखविंद्र व कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार उनि संदीप पूनिया की टीम में शामिल थे।
RELATED ARTICLES
26 October 2020 07:22 PM