03 March 2020 10:00 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
'नहीं हुआ किसानों की इस पीड़ा का समाधान तो सरकार के आएंगे बुरे दिन'
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतमाला प्रॉजक्ट के तहत अवाप्त भूमि पर सरकार द्वारा उचित मुआवजा न देने से पीड़ा भोग रहे बीकानेर के 41 गांवों के किसानों सहित प्रदेश के किसान अब बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। रानीसर के प्रभु मूंड ने बताया कि सोमवार को भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट वकील रमेश चौधरी के नेतृत्व में 13 सदस्य कमेटी अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिली। अधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। रमेश दलाल ने कहा है कि अब आंदोलन बड़ा रूप लेगा और सरकार ने समय रहते किसानों के हक में फैसला नहीं किया तो सरकार को बहुत बुरे दिन देखने पड़ेंगे। वहीं गलत अवार्ड बनाने वाले अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी। वहीं कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। वार्ता में पांचू प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछिया, बीकानेर संघर्ष समिति अध्यक्ष छोगाराम तर्ड, हनुमानगढ़ अध्यक्ष दिलीप छिंपा, हाजाराम सरपंच, दीपसिंह, तनसिंह हाजाराम, राकेश विश्नोई, भोलाराम प्रजापति, बद्रीदान नरपूरा व कुपाराम मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
          
 
          