28 July 2021 11:16 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वर्णकार भवन के पीछे चोरी की सूचना से सनसनी फैल गई। घटना बीती रात की बताई जा रही है। स्थानीय निवासी हेमंत सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने कोतवाली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि घर के लोग नीचे के कमरों में सोये हुए थे। एक सदस्य चिकित्सा कारणों से रात को ही जयपुर रवाना हुआ था। ऐसे में ऊपरी मकान सूना था। सुबह उठने पर चोरी का पता चला। एएसआई भानीराम के अनुसार करीब आधा किलो स्वर्ण आभूषण व चांदी के बर्तन चोरी होना बताया गया है। भानीराम ने बताया कि आज सुबह चोरी की सूचना मिलने पर वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी सुभाष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड व एमओबी टीम को बुलाया गया। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सूचना के साथ सुबह दस बजे ही जांच शुरू कर दी गई। वारदात ट्रेस करने के प्रयास जारी है।
वहीं दूसरी ओर चोरी की घटना पर अलग अलग चर्चाएं चल रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम बुलाई थी, मगर डॉग घर के सदस्यों पर ही भौंके। वहीं कहीं कोई निशान नहीं मिले। इसके अतिरिक्त पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कोई अंदर जाता या बाहर निकलता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में चोरी हुई या नहीं, यह भी जांच का विषय है। बता दें कि परिवादी ने मुकदमा भी रात दस बजे दर्ज करवाया है।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
08 March 2021 11:17 AM
