30 August 2020 06:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में 69 के बाद अब 81 पॉजिटिव आए हैं। इस तरह आज अब तक का आंकड़ा 150 पर है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट में त्रुटि की वजह से गलत ख़बर प्रकाशित हो गई थी। लेकिन जब हमें पुनः सही लिस्ट प्राप्त हुई तो सही ख़बर पाठकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाते हुए भूल सुधार के साथ ख़बर प्रकाशित की गई है। बता दें कि दूसरी सूची में रामपुरा, लूणकरणसर, दियातरा कोलायत,भानेका गांव कोलायत,झझू, पवनपुरी, चुड़ीघर मस्जिद, मुरलीधर, सेठियों का मोहल्ला, सुदर्शना नगर, गोविंद नगर, बागड़ी मोहल्ला,जेएनवीसी, सूरजपुरा कॉलोनी,एमपी कॉलोनी, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, बारहगुवाड़, छबीली घाटी, वैष्णोधाम, चोतिना कुंआ, शिवबाड़ी, शास्त्री नगर, तोलियासर भैरूंजी की गली, करनी नगर, गजनेर, केईएम रोड़, कृष्णा होटल, केके कॉलोनी, चाणक्य नगर, आशावत सुनारों की बड़ी गुवाड़, सुनारों की तीसरी गुवाड़, खारा, माजिसा का बास, बी सेठिया गली, किक्काणी व्यास चौक, बंगला नगर, डागा चौक,सिविल लाइंस, नत्थूसर बास, पुरानी गिन्नाणी, रोशनी घर, डॉक्टर धनपत राय मार्ग, बड़ा बाजार, राजनगर, सांगलपुरा बीछवाल से पॉजिटिव आए हैं। वहीं एक वरिष्ठ डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है।
RELATED ARTICLES
02 March 2021 03:16 PM
