02 April 2021 10:27 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीएसएफ के सेवानिवृत्त अधिकारी से दस हजार की रिश्वत मांगने वाले बीकानेर पुलिस के एएसआई को एसपी प्रीति चंद्रा ने लाइन हाजिर कर दिया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने से जुड़ा है। जहां जनवरी माह में दर्ज क्रॉस मुकदमों की जांच कर रहे एएसआई शुगन चंद ने देश की रक्षा में अपना जीवन खपाने वाले रिटायर्ड एएसआई रामकुमार विश्नोई को भी नहीं बख्शा। दरअसल, रामकुमार विश्नोई का अपने पड़ोसी से पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है। पहले भी छोटे मोटे मुकदमें हो रखे हैं। हाल ही जनवरी में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए थे। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार रामकुमार ने अपने पड़ोसी पर मारपीट का मुकदमा करवाया तो पड़ोसन ने रामकुमार के खिलाफ मारपीट व लज्जा भंग का मुकदमा करवा दिया। आरोप है कि धारा 323, 341 व 354 आईपीसी के तहत दर्ज इसी मुकदमें में एएसआई शुगन चंद ने बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी रामकुमार में डर भरते हुए दस रूपए मांगे। जिसकी लिखित शिकायत रामकुमार ने एसपी बीकानेर को की। सीओ पवन भदौरिया के अनुसार इसी परिवाद की जांच वे कर रहे थे, इसी बीच परिवादी पक्ष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो की जांच में प्रथमदृष्टया आरोप प्रमाणित माना गया। परिवाद की अंतरिम रिपोर्ट पर एसपी प्रीति चंद्रा ने एएसआई शुगनचंद को लाइन हाजिर कर दिया। बताया जा रहा है कि रिश्वत मांगने वाला यह वीडियो बीएसएफ अधिकारी के परिजनों ने बनाया था। जो वायरल कर दिया गया।
भदौरिया के अनुसार मामले की जांच जारी है। गहन जांच में आरोपी एएसआई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक एएसआई शुगनचंद नोखा में पोस्टिंग के दौरान सस्पेंड भी हो चुके हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ वर्ष पहले एक सब इंस्पेक्टर से एएसआई शुगनचंद की मारपीट हो गई थी। रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई थी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया था।
उल्लेखनीय है कि प्रीति चंद्रा पहले भी इस तरह के जसरासर थाने के एक मामले में एक्शन लेकर अपना रुख साफ कर चुकी हैं। तब एक महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एक्शन लिया गया था।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
15 August 2020 07:15 PM
