15 April 2020 09:34 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री मोदी के लॉक डाउन का मॉडीफाइड मॉडल तैयार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बड़ा फैसला लिया है। गहलोत ने आज उद्योगों व सरकारी कार्यालयों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की है। हालांकि हॉट स्पॉट बन चुके कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाएं पहले जैसी ही रहेंगी।गहलोत ने 20 अप्रेल के बाद ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन वही इकाईयां शुरू हो सकेगी, जहां मजदूरों के लिए कार्य स्थल पर ही रहने की सुविधा हो। वहीं सरकारी कार्यालयों को भी चरणबद्ध तरीके से खोलने की इजाजत दी गई है। इसमें पहले वर्तमान में काम कर रहे आवश्यक सेवाओं वाले विभाग पूरी तरह काम शुरू करेंगे। इसके बाद अन्य कार्यालयों भी धीरे धीरे शुरू किया जाएगा। इनमें ग्रुप ए बी के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसी के साथ ग्रुप सी व डी के एक तिहाई कार्मिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बुलाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण व सिंचाई संबंधित कार्य शुरू किए जाएंगे। मनरेगा के कार्यों में भी तेजी लाने का निर्णय किया गया है। गहलोत ने कहा है कि हॉट स्पॉट इलाकों से सरकारी कर्मचारियों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM