01 November 2020 08:42 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के युवक का मोबाइल छीनकर भागने वाले युवकों को कोटगेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर-दबोचा है। दबोचे गए युवक आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। पकड़े गए तीन में से दो आरोपी बालिग व एक नाबालिग है। नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। वहीं चौधरी कॉलोनी तेजाजी मंदिर क्षेत्र गंगाशहर निवासी मुकेश पुत्र भोजराज विश्नोई व सात नंबर रोड़ रानी बाज़ार निवासी राहुल प्रजापत पुत्र धन्नाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती निवासी ओमप्रकाश पुत्र रमणलाल 31 अक्टूबर को पवनपुरी में अपना काम निपटा कर घर जा रहा था। इसी दौरान पांच नंबर रोड़ रानी बाज़ार क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो लड़के आए और ओमप्रकाश का मोबाइल छीनकर ले गये।

आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। परिवादी ने देर रात्रि 1 नवंबर को थाने में शिकायत की। जिस पर मुकदमा दर्ज कर उनि संजय सिंह मय हैड कानि ओमप्रकाश व कानि पवन की टीम गठित की। टीम ने तुरंत तहकीकात करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा राह चलते लोगों से मोबाइल छीना जाता है व कम दाम में आगे बेच दिया जाता है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ऐसी और भी वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे करने का प्रयास किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          