23 September 2021 08:19 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 24 अगस्त शुक्रवार की सुबह सुबह शहर के बड़े हिस्से की बत्ती गुल हो जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के उद्देश्य से यह कटौती की जा रही है। इसके तहत शुक्रवार सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कटौती से रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कॉलेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड़, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड़, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गिरिशियों का मौहल्ला, रोशनी घर चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुएं के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कूल, निगम स्टोर के पीछे, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भुटटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे नैनों की मस्जिद, माता का मंदिर, भुटटों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हॉस्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, सुदर्शना नगर, सांई बाबा मंदिर बंग्ला नगर, पूगल रोड व सब्जी मण्डी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
ऐसे में इन क्षेत्रों के निवासियों को बिजली से संचालित होने वाले आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए। विशेषकर पानी की टंकी में पानी चढ़ाने, कपड़े प्रेस, मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग जैसे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
24 December 2021 11:11 PM
