06 September 2020 10:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जहां एक तरफ तनख्वाह लेकर भी सरकारी कर्मचारी अपना फर्ज नहीं निभा रहे, वहीं आए दिन सामाजिक कार्यों में लगे युवा शहर को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठा लेते हैं। वृक्षित फाउंडेशन के युवाओं ने भी शिक्षक दिवस के मौके पर सफाई कार्य किया। राजकीय संस्कृत विद्यालय व गंगा शार्दुल राजकीय संस्कृत कॉलेज का आंतरिक बाहरी परिसर गंदगी से भरा था। इस गंदगी को इन युवाओं ने साफ कर सकारात्मक संदेश दिया। फाउंडेशन ने सफाई के बाद वृक्षारोपण भी किया। इस कार्य में अध्यक्ष सोहेल भाटी, उपाध्याय गोविंद छींपा, विशाखा बोथरा, करण नागरा, दीपेश खत्री, लोकेश त्रिपाठी, हर्षवर्धन डाबी, अन्वी विश्नोई, रिधीश बाफना, कुणाल देवड़ा, दुष्यंत हर्ष, तानीमा शर्मा, निखिल गौर, सौरभ जैन, हर्ष छाजेड़ व राघव थानवी ने श्रमदान किया।
RELATED ARTICLES
31 May 2020 04:03 PM