24 August 2025 07:26 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीदासर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 में गंगाशहर क्षेत्र के 20 प्रतिभागियों ने परचम लहराया है। प्रतियोगिता अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति बीदासर द्वारा ज्ञान ज्योति उच्च शिक्षण संस्थान व आईटीआई कॉलेज बीदासर में आयोजित हुई।
अणुव्रत समिति गंगाशहर के अध्यक्ष करणीदान रांका ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 से 8) व वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के विद्यार्थियों को समिति प्रभारी व उपाध्यक्ष मनोज सेठिया व मनीष बाफना के नेतृत्व में बीदासर भेजा गया था। सभी शनिवार सुबह तेरापंथ भवन गंगाशहर में विराजित मुनि श्री कमल कुमार जी से मंगल पाथेय प्राप्त कर रवाना हुए। इस दौरान अध्यक्ष करणीदान रांका, मंत्री कन्हैयालाल बोथरा व कोषाध्यक्ष विजय बोथरा भी उपस्थित रहे।
मंत्री कन्हैयालाल बोथरा के अनुसार इसके तहत चित्रकला, निबंध, कविता, भाषण, एकल गायन व समूह गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इसमें लगभग 57 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें गंगाशहर समिति क्षेत्र से 20 विद्यार्थी प्रतिभागी बने।
प्रतियोगिता प्रभारी मनोज सेठिया ने बताया कि राज्य स्तर प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर के लिए कुल 12 प्रतिभागी चयनित हुए। इनमें से पांच प्रतिभागी गंगाशहर क्षेत्र के थे। जिनमें अरुणोदय विद्या मंदिर की चंचल सोनी ने निबंध, अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के भावेश बोथरा ने कविता, सिद्धि शर्मा ने भाषण, पूर्णेश्वर विद्या मंदिर की दीपाली गहलोत ने चित्रकला में अपना स्थान बनाया। वहीं समूह गायन में इसी विद्यालय की टीना, जशोदा, मुस्कान, दिव्या और दीपाली ने स्थान बनाया। सभी चयनित प्रतिभागी सितंबर माह में अहमदाबाद में आयोजित होने वाले अंतिम राष्ट्रीय चरण में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सभी चयनित प्रतिभागियों व अणुव्रत समिति गंगाशहर का बीदासर समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
29 February 2020 11:12 PM
