28 August 2024 05:29 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के नये राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का पहला बीकानेर दौरा शुरू हो चुका है। वे आज सांचू पोस्ट व सीमांत क्षेत्र गोड़ू पहुंचे। वहीं शाम 6 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए हैं। उनकी बीकानेर से वापसी गुरुवार दोपहर दो बजे होगी। वे यहां से श्रीगंगानगर की ओर प्रस्थान करेंगे।
बीकानेर दौरे के पहले राज्यपाल हरिभाऊ ने जिला मुख्यालय से 180 किलोमीटर दूर भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सांचू पोस्ट का निरीक्षण किया। यहां बीएसएफ के जवानों से मिले। जवानों से संवाद में उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा प्रहरी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। इनके बीच उपस्थित होना गर्व का विषय है। उन्होंने जवानों के सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात रहने के हौसले को प्रणाम किया।
इस दौरान हरिभाऊ ने आंतरिक सुरक्षा संबंधी बैठक ली। उन्होंने पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, सेना व सीआईडी सहित समस्त सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। सीमांत क्षेत्र में अवैध खनन व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को कहा। आसूचना तंत्र को मजबूत करने की बात भी कही। हरिभाऊ ने सीमांत क्षेत्र के निवासियों को समस्त आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
यहां हरिभाऊ ने सांचू माता मंदिर के दर्शन किए। पर्यटन की दृष्टि से विकसित म्यूजियम का अवलोकन भी किया। आमजन के अवलोकनार्थ रखे गए हथियारों व विभिन्न तस्वीरों को भी देखा। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के ऑडियो विजुअल हॉल में बल के इतिहास व उपलब्धियों को दर्शाती लघु फिल्म भी देखी।
सांचू पोस्ट के बाद हरिभाऊ ने गोडू़ का दौरा किया। यहां बने पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद किया। कक्षाओं का अवलोकन किया। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन किया। यहां भर्ती मरीजों से बातचीत की गई।
इस दौरान बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ वंदना सिंघवी, बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग, आईजी ओमप्रकाश पासवान, कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्वनी गौतम, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, कोलायत प्रधान पप्पू देवी आदि साथ रहे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM