16 October 2021 12:16 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में होने वाले पुष्करणा ओलंपिक सावे की तिथि देर रात तय हो गई। इस बार ओलंपिक सावा 18 फरवरी 2022 (फाल्गुन शुक्ल द्वितीया) को आयोजित होगा। सावा भवानी शंकर-अंबिका नाम से निकला है। बीती रात 8 बजे से 2 बजे तक जसोलाई पार्क स्थित महादेव मंदिर में चली बैठक में सावा तय हुआ। इससे पहले सावे को लेकर मतभेद भी चले। बैठक में किराडू, ओझा व व्यास जाति ने सावा निर्धारण को लेकर मंथन किया।

बता दें कि हर दो साल में होने वाला यह सावा अंतिम बार 2019 में हुआ था। उसके बाद 2021 में होना था मगर कोरोना की वजह से नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार पुष्करणा समाज का यह ओलंपिक सावा रियासत कालीन पांच दरवाजों व सात बारियों (खिड़कियों) की एक छत्त मानकर आयोजित होता है। इसके तहत 50 से 150 विवाह एक ही रात होते हैं। विभिन्न सहयोगियों के मार्फत जरूरतमंद परिवारों को सहायता भी दी जाती है। पुष्करणा प्रतिनिधियों के अनुसार ओलंपिक सावा आयोजित करने का उद्देश्य आर्थिक बोझ से मुक्ति है। उल्लेखनीय है कि कन्या परिवार को आर्थिक बोझ से बचाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक सावा अगर एक ही पांडाल में सामूहिक रूप से आयोजित हो तो सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
