31 May 2021 11:32 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महिला द्वारा महिला का अपहरण कर बीकानेर लाने व बारी बारी से दुष्कर्म करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना को लेकर 34 वर्षीय विवाहिता ने नापासर थाने में कौशल्या पत्नी जगदीश ब्राह्मण, ड्राईवर श्यामलाल जाट, तेजरासर निवासी सांवरमल जाट, बीकानेर निवासी कैलाश, रामचंद्र व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि कौशल्या व ड्राईवर श्यामलाल जाट उसे जबरदस्ती अपहरण कर बीकानेर ले गए। जहां पर एक मकान में रखा। वहीं पर सांवरमल जाट, कैलाश, रामचंद्र सहित तीन अन्य ने उससे दुष्कर्म किया।
नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376डी, 366, 368, 343 व 328 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ पवन भदौरिया कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि परिवादिया का विवाह 17 साल पहले हुआ था, उसके दो बच्चे हैं। पुलिस आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है।
ख़बर लिखने तक परिवादिया को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
19 August 2024 08:43 PM