09 July 2021 11:47 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कॉस्मेटिक की आड़ में नशे का जहर घोल रहे युवक को नयाशहर पुलिस ने पांच हजार नशीली गोलियों सहित दबोच लिया है। आरोपी की पहचान ठठेरा निवासी 30 वर्षीय कैलाश ठठेरा पुत्र भैरूं दान ठठेरा के रूप में हुई है। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर टीम को एक्टिव किया गया था। सोनगिरी कुंआ क्षेत्र से जब आरोपी सप्लाई लेकर जा रहा था, तब उसे दबोच लिया गया। उसने सप्लाई किससे ली, इसकी जांच चल रही है। सभी पांच हजार गोलियां ट्रोमाडोल है। आरोपी का पूर्व में कोई रिकॉर्ड नहीं है। उसकी ठठेरा में कॉस्मेटिक की दुकान है। यहीं से वह नशीली गोलियां भी बेच देता है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 
चारण ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने ऑपरेशन प्रहार चला रखा है। उसी के तहत आईज प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में, एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ सुभाष शर्मा के डायरेक्ट सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। चारण की टीम में हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, रामचंद्र, कांस्टेबल भजनलाल, बलवीर, रामस्वरूप व डीआर रमेश कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES
 
        				16 May 2020 11:07 PM
 
           
 
          