17 July 2022 06:41 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। किसी भी समाज की तरक्की उस समाज के सामुहिक प्रयासों से संभव है। जाट समाज भी बीकानेर में एक ऐसा आयोजन करने जा रहा है जो व्यापार यानी बिजनेस के क्षेत्र में समाज को गतिशील दिशा देगा। समाज द्वारा आगामी 10 व 11 सितंबर को जाट बिजनेस समिट का आयोजन किया जा रहा है। आदर्श जाट महासभा के जय किशन भारी ने बताया कि इस संबंध में एक बैठक आज महासभा के शिव वैली स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में जाट बिजनेस समिट करने का निर्णय लिया गया। इस समिट में देश विदेश में बिजनेस कर रहे जाट समाज के व्यक्ति हिस्सा लेंगे। समिट में बिजनेस से जुड़ी जानकारियों का आदान प्रदान होगा। तो वहीं आपसी जुड़ाव से बिजनेस के क्षेत्र में जाट समाज और भी आगे बढ़ सकेगा। इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह होगी कि रोजगार प्रदाता व्यवसायियों से जरूरतमंद व्यक्तियों के संपर्क स्थापित होंगे। बैठक में महासभा के बीकानेर जिलाध्यक्ष रामदेव कस्वा, प्रदेश सचिव शंकर लाल सारण, प्रदेश संगठन मंत्री बीरबल मूंड, संगठन सदस्य तथा भामाशाह भरत सिंह ठोलिया, हजारी राम तर्ड़, शिशुपाल मोटर मोठसरा, रघुनाथ बेनीवाल व संजय पूनिया मौजूद रहे। भारी ने बताया कि बिजनेस सम्मिट में हिस्सा लेने के लिए 8949591533 व 9672165500 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
21 August 2025 11:24 PM