25 April 2022 06:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के शराब ठेके के अंदर एक युवक पर हमला करने के तीन आरोपी नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। वहीं एक अन्य को राउंड अप किया गया है। हालांकि पुलिस ने आईआर के अभाव में तीनों को 151 के तहत ही गिरफ्तार कर पाबंद करवाया है। आरोपियों की पहचान मालियों का मोहल्ला निवासी भागीरथ पुत्र मघाराम माली, विनय पुत्र शंकरलाल माली व पंडित धर्म कांटा क्षेत्र निवासी फारुख पुत्र लियाकत अली के रूप में हुई है। जांच अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सभी आरोपियों को आईआर रिपोर्ट आने पर मुकदमें में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि 21 अप्रेल को रजनी अस्पताल से आगे स्तिथ पूनम चंद के शराब ठेके पर हमलेबाजी की वारदात हुई थी। 6 अज्ञात बदमाशों ने जस्सूसर गेट निवासी पवन सोनी पुत्र रघुवीर सोनी पर हमला कर दिया। उसके सिर पर कांच की बोतल दे मारी, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। उस पर लाठियों व लोहे की रॉड से प्रहार किए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश यादव के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने सोनी से पानी की बोतल मांगी। जिस पर सोनी ने गाली गलौच की, इसलिए उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। अब देखना यह है कि सामान्य बात पर हमला कर देने वाले इन बदमाशों पर पुलिस कितनी सख्त कार्रवाई कर पाती है। वहीं वीडियो में दिख रहे हमलावरों में से कितनों को सलाखों के पीछे डाला जाता है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
19 July 2020 11:05 PM
