07 May 2025 10:20 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोतवाली थाने के पास पांच मंजिला मार्केट में हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने बीकानेर को स्तब्ध कर दिया है। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा तीन पर पहुंच चुका है। जबकि ख़बर लिखे जाने तक घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। सीओ श्रवण दास संत ने बताया कि मलबा हटाया जा रहा है। टीमें लगातार कार्य कर रही है। संभव है कि अभी रात भर रेस्क्यू चलेगा। ख़बर यह भी है कि 4-5 लोगों का पता भी नहीं लग पा रहा है। बता दें कि ब्लास्ट के तुरंत बाद दस जनों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से सचिन सोनी पुत्र गौरव व मोहम्मद असलम पुत्र बरकत अली मृत पाए गए थे। इसके बाद रात को मलबे में दबा एक और शव मिला। तीसरे मृतक की पहचान सलमान बंगाली के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि मार्केट में अधिकतर बंगाली कारीगर व स्वर्णकार ही थे।
RELATED ARTICLES
29 October 2025 04:04 PM
18 September 2021 11:10 AM
