02 September 2020 05:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार का कोरोना आंकड़ा 105 पर पहुंच गया है। पहली लिस्ट में 78 पॉजिटिव के बाद अब 27 पॉजिटिव और आए हैं। आज आए पॉजिटिव में नोखा, जोरावरपुरा, श्रीडूंगरगढ़ आडसरबास, बिग्गा बास, गोपेश्वर बस्ती, सादुलगंज, डागा बिल्डिंग, पुष्करणा स्टेडियम, धरणीधर, जोशीवाड़ा, बागड़ी मोहल्ला, बड़ा बाजार, मुरलीधर, अंत्योदय नगर, शिवबाड़ी, पुरानी गिन्नाणी, जवाहर नगर, जेल रोड़, एमपी कॉलोनी, हॉस्पिटल कैंपस, पवनपुरी, आचार्यों का चौक, इंदिरा कॉलोनी, पीएस नयाशहर, भट्टड़ों का चौक, दम्माणी चौक, देशनोक, मूंधड़ा कुंआ, पूगल रोड़, नथाणिया सराय, कानासर, गंगाशहर बांठिया स्कूल, खेतेश्वर बस्ती, रामदेव कॉलोनी, पाबू चौक, गैरसर रोड़ नोखा, हंसा गेस्ट हाउस, साकेत, जेएनवीसी, के के कॉलोनी, सुरनाणा लूणकरणसर, चांद मल बाग के पास गंगाशहर, भीनासर गीता भवन, सुजानदेसर, साले की होली, तिलक नगर, सुनारों का मोहल्ला, हनुमान हत्था, धोबी तलाई, चाणक्य नगर, रामपुरिया मोहल्ला व उस्तां बारी के बाहर के लोग हैं। इनमें से बारह गंगाशहर क्षेत्र के हैं। वहीं 105 में से 34 मरीज़ 40 की उम्र पार कर चुके व्यक्ति हैं।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
05 August 2025 03:52 PM
