21 April 2020 11:35 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पीबीएम में पांच और कोरोना पॉजिटिव लाए जा रहे हैं। हनुमानगढ़ के इन पांच संदिग्धों की रिपोर्ट अभी रात को ही पॉजिटिव आई। वहीं बीकानेर जिले में मामला नियंत्रण में है। पूरे राजस्थान में आज 159मरीज आए। इस तरह अब तक का आंकड़ा 1735 पर पहुंच गया। वहीं आज अजमेर में 35, जयपुर में 72, नागौर में 10 व जोधपुर में 16 नये मरीज़ आए। जयपुर में कोरोना रामगंज की सीमाएं लांघ चुका है। यहां चार-पांच इलाके इसकी चपेट में हैं।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
30 October 2021 11:33 AM
