06 July 2020 09:52 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तबादले से ठीक पहले बीकानेर के पूर्व एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने एक नेताजी की अर्जी आख़िर सुन ही ली। ये नेताजी नोखा क्षेत्र के पूर्व सरपंच हैं। ये नोखा थाने के नौ काबिल पुलिसकर्मियों के पीछे लगे हुए थे। मार्च में इन्होंने एसपी साहब इन सभी नौ को नोखा से हटाने की अर्जी लगाई थी। अब इतने महीनों बाद साहब ने मेहरबानी की तो उसी 3 जुलाई की शाम साहब ने इन नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर आदेश कर दिए। लेकिन ये पुलिसकर्मी अभी तक लाइन रवाना नहीं हुए। वजह नोखा पुलिस को आदेश ही नहीं मिले हैं। आंतरिक सूत्रों के मुताबिक 3 को मौखिक आदेश दिए गये लेकिन ये टाइप ही 4 जुलाई को हुए, यानी एसपी साहब के ट्रांसफर आदेशों के बाद। वहीं आज 6 जुलाई को यह आदेश वाट्सअप पर वायरल भी हुआ बताते हैं। सूत्रों के मुताबिक एएसआई सुगनचंद, एचसी रामनिवास, एचसी तुलसीराम, कानि रामेश्वरलाल, राकेश कुमार, देवाराम, सहीराम, कैलाशदान व प्रेमाराम से इन नेताजी को शिकायतें थीं। बताया जा रहा है कि नोखा में हर कोई लगना नहीं चाहता लेकिन इनमें से अधिकतर नागौर जिले हैं इसलिए लंबे समय से टिके हुए थे। वहीं इनमें से ज्यादातर अच्छा काम कर रहे थे। कैलाश दान नोखा सीओ का चालक है, अन्य सभी नोखा थाने में हैं। हालांकि इनके खिलाफ किसी जांच की बात सामने नहीं आ रही, लेकिन शिकायत की पुष्टि आदेश में भी की गई है।
RELATED ARTICLES
15 August 2020 07:15 PM