05 September 2020 08:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर एसपी की कड़ाई की वजह से बदमाशों के दिन उल्टे पड़ने शुरू हो गये हैं। एसपी प्रहलाद कृष्णियां के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही डीएसटी बदमाशों की धरपकड़ में लगी है तथा लगातार कार्रवाई कर रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर जिला स्पेशल ने अब आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। टीम प्रभारी सीआई ईश्वर सिंह ने मुखबिरी सूचना पर टीम को संदिग्ध के पीछे लगाया था। रैकी करने पर मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में किराये पर रहने वाला एक युवक के पास हथियार रखने की पुष्टि हुई। जिसके बाद नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई। नयाशहर थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। आरोपी हथियार किससे लाया इसकी पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान नापासर, हरिराम पुरा बास निवासी 22 वर्षीय मनीष नायक पुत्र झूमरलाल के रूप में हुई है। वह वर्तमान में मुक्ताप्रसाद किराये पर रहता है। उल्लेखनीय है कि एसपी प्रहलाद कृष्णियां ने अपराधियों की कमर तोड़ने के निर्देश दे रखे हैं।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
