04 November 2020 10:42 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जनहित के कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने इस बार कांस्टेबल भर्ती के परीक्षार्थियों की कोरोना से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रांका ने रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बुधवार को 60 हजार मास्क व 20 थर्मल स्कैनिंग (जांच) मशीनें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा व यातायात पुलिस अधिकारी प्रदीपसिंह चारण के सुपुर्द की। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि 6, 7 व 8 नवम्बर को बीकानेर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। संक्रमण की रोकथाम के लिए 60 हजार डबल लेयर वाले मास्क परीक्षार्थियों को पहना कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा परिसर में प्रवेश से पूर्व तापमान जांच हेतु 20 थर्मल स्कैनिंग मशीनें भी भेंट की गई है। इस दौरान पूर्व पार्षद मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, प्रणव भोजक आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व मंगलवार को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुलिस प्रशासन के लिए 2000 मास्क वितरित किए गए थे। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि मंगलवार को नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा पुलिस का चिह्न (लोगो) लगे मास्क बनवा कर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, यातायात पुलिस अधिकारी प्रदीपसिंह चारण के सुपुर्द किए। एसपी प्रहलाद सिंह ने पूर्व चैयरमेन द्वारा संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में दो गज दूरी व मास्क के उपयोग से ही हम बीमारी से दूर रह सकेंगे।
.jpeg)
RELATED ARTICLES
14 December 2022 09:58 PM
