19 April 2021 04:15 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार का कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा चार सौ पार हो चुका है। अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 94 पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले 309 पॉजिटिव आए थे। सोमवार का कुल आंकड़ा 403 पर है। ऐसे में रविवार के 537 के आंकड़े अब सोमवार का आंकड़ा कुछ ही दूर है। हालांकि तीसरी रिपोर्ट आने की संभावना कम हैं। अब सीधे मंगलवार को ही रिपोर्ट जारी होगी।
बता दें कि आज कुल चार मौत भी हो चुकी है। जिसमें एक मृतका नागौर की है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          