08 August 2020 03:00 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना काल में आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे गंगाशहर के व्यापारियों के लिए सीवर लाइन की ठेकेदार कंपनी कोरोना से भी खतरनाक वायरस बन चुकी है। गांधी चौक से मैन बाज़ार तक के ये दुकानदार पिछले चार माह से कोरोना के साथ साथ सिस्टम के इस वायरस का सामना कर रहे हैं। लॉक डाउन से पहले इस बाजार में सीवर लाइन का काम शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। कंपनी मनमर्जी तरीके से गड्ढ़े खोदकर छोड़ देती है। वहीं जो गड्ढ़े भरे जाते हैं उनमें भी हादसे का भय बना रहता है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि आमजन चाहे जितना चिल्ला ले मगर इस कंपनी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उससे भी बड़ी बात है कि छोटी छोटी बातों पर धरने प्रदर्शन करने वाले नेता भी इस मामले में मौन रहते हैं। कंपनी के प्रबंधन की इस खामी का खामियाजा अब आमजन के साथ व्यापारी वर्ग को भी भुगतना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब इस कंपनी ने बाजार के एक गड्ढे को बचाने के लिए उसके चारों ओर दीवार बना डाली और संकट दुकानों पर गहरा गया। बाज़ार की इन दुकानों के अंदर पानी घुस आया। ग्राहकों के आने जाने के रास्ते बंद है। परेशान व्यापारियों ने आज 11 बजे काम रुकवा दिया और इकट्ठे हो गए हैं। लेकिन अब तक कंपनी का कोई प्रतिनिधि बात करने तक नहीं आया। व्यापारियों की मांग है कि कंपनी काम पूरा करने की एक समय सीमा तय करके बताए तथा काम भी अच्छी तरह से करें। देखें वीडियो व तस्वीरें
.jpeg)





" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
02 November 2022 09:30 AM
