14 March 2020 02:00 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
-रोशन बाफना की कलम से...
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के कहर ने भारत सहित पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी है। राजस्थान में सरकार ने 30 मार्च तक स्कूल, कॉलेज सहित समस्त शिक्षण संस्थानों के संचालन पर रोक लगा दी है। वहीं सभी तरह की परीक्षाएं भी 30 मार्च के बाद ही होगी। होटल व मैरिज पैलेस से लेकर कहीं भी सामूहिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। राज्य सहित पूरे देश में अंतरर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ी सड़कों व हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। हर जगह कोरोना का खौफ है लेकिन उसी खौफ को अनदेखा कर हमारी पुलिस व चिकित्सा विभाग अपना काम कर रहे हैं। भले ही हम खुद की सुरक्षा को लेकर जागरुकता दिखाते हुए लोगों से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन ये दोनों विभाग जागरुकता के बावजूद डटे हुए हैं, क्योंकि इनके लिए खुद से ज्यादा हमारी सुरक्षा महत्त्वपूर्ण है। पुलिस के पास हर रोज फरियादी उसी तरह आ रहे हैं जैसे आम दिनों में आते हैं। इनमें सर्दी-जुकाम-बुखार पीड़ित भी होते हैं। तो वहीं जहां भी कानून व सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत हो वहां पुलिस जाती है। ऐसे में इस छूत की बीमारी से खतरा मोल लेकर भी पुलिस अपनी ड्यूटी वैसे ही कर रही है। इसी तरह डॉक्टर, कंपाउंडर-नर्स सहित पूरा चिकित्सा विभाग हर वक्त खतरा मोल ले रहा है। ये विभाग तो कोरोना संदिग्धों व पीड़ितों के इलाज के दौरान कोरोना से दो-दो हाथ कर रहा है। वाक्ई इन विभागों का ऐसी स्थिति में भी देश के लिए ड्यूटी करना सच्ची देशभक्ति का अनुपम उदाहरण है। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ कोरोना से लोहा लेते हुए अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे पुलिस व चिकित्सा विभाग को सैल्यूट करता है। आइये हम सभी इन विभागों का सम्मान करें।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				24 September 2021 09:39 PM
          
 
          