20 November 2024 04:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रसगुल्ले, भुजिया, पापड़, ऊन, करणीमाता मंदिर, पूनरासर, कोडमदेसर, लक्ष्मीनाथ जी, भांडाशाह जैन मंदिर व तोलियासर मंदिर सहित अनेकों धर्मस्थलों व हवेलियों के अलावा बीकानेर की एक पहचान यह भी है कि संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम भी बीकानेर की धरती पर ही है। यह ऐसा अस्पताल है जहां न सिर्फ बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, श्रीगंगानगर व नागौर सहित आसपास के 7-8 जिलों से मरीज आते हैं बल्कि पंजाब व हरियाणा के लोग भी यहां इलाज करवाने आते हैं। लेकिन पीबीएम जितना विख्यात है, अव्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार की वजह से उतना ही कुख्यात भी है।
अलग अलग ठेकों में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अब यहां ऑपरेशन करवाने वाले दलालों के सक्रिय होने की ख़बर भी सामने आ रही है। सूत्रों से ख़बर है कि पीबीएम के हल्दीराम अस्पताल व कैंसर अस्पताल में डॉक्टरों के दलाल भी सक्रिय हैं। पहचान उजागर ना करने की शर्त पर एक मरीज़ परिजन ने बताया है कि हल्दीराम अस्पताल में एक दलाल धड़ल्ले से ऑपरेशन थियेटर तक आता जाता है। सिविल ड्रेस में घूमते इस दलाल को ना गार्ड रोकते हैं ना कोई और। आरोप है कि हार्ट के मरीज का ऑपरेशन अस्पताल में ही करवाने के लिए 50 हजार रूपए तक मांगे जा रहे हैं। यह शर्त ना मानने वालों को रेफर कर देने का डर भी दिखाया जाता है। कहा जाता है कि बाहर ऑपरेशन करवाओगे तो 2-3 लाख रुपए लग जाएंगे, इससे अच्छा यहीं ऑपरेशन करवाओ।
ऐसा ही कुछ कैंसर अस्पताल में भी चल रहा है। हालांकि कैंसर अस्पताल से पिछले दिनों यह भी ख़बर आई थी कि कुछ डॉक्टर एक प्राइवेट अस्पताल में केस रेफर करते हैं।
सूत्र कहते हैं कि भ्रष्टाचार की मलाई कोई एक व्यक्ति नहीं खाता, यह आपस में बंटती है। मिलीभगत होने की वजह से ऐसे मामले सक्षम स्तर पर उजागर नहीं होते। हालांकि ठगे जा चुके मरीजों को सब पता है, लेकिन धरती के भगवान से पंगा कौन ले! इसी डर पर कुछ डॉक्टर मानवता को तार तार कर रहे हैं।
बता दें कि राज परिवार द्वारा बनाई इस विशाल पीबीएम अस्पताल में सुविधाओं, साधनों व दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। सरकार भी निशुल्क दवा उपलब्ध करवाती है। लेकिन भ्रष्टाचार और लूटमार की वजह से मरीज़ों को उतना फायदा नहीं मिल पाता जितना मिलना चाहिए।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM