30 January 2022 07:31 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के 54 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। इसके तहत बीकानेर में भी दो फेरबदल किए गए हैं। बीकानेर सीआईडी एस एस बी जोन के एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी का तबादला बीकानेर आरएसी तीसरी बटालियन में कर दिया गया है। वहीं सीआईडी के इस पद पर एएसपी ओमप्रकाश उज्जवल को लगाया गया है। उज्जवल को कोटा एसओजी से बीकानेर लाया गया है। देखें सूची
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM