19 April 2021 11:12 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भीनासर से इस वक्त की होश उड़ाने वाली ख़बर सामने आ रही है। भीनासर निवासी 38 वर्षीय संदीप डागा की कोरोना से मृत्यु हो गई है। परिजनों के अनुसार वह तीन दिन पहले पॉजिटिव आया था। उसके बाद रविवार दोपहर उसकी तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल गिर गया। उसे कोविड अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने रात साढ़े बारह बजे दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि संदीप के पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह अपने माता पिता की इकलौता बेटा था।
मात्र 38 वर्ष के युवक की कोरोना से मौत होना चिंताजनक है। यह और भी अधिक चिंताजनक हो जाता है जब लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पूरे बीकानेर में हालात यह है कि मास्क तक पहना नहीं जा रहा। ऐसे में कोरोना का प्रकोप किसी भी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है। लॉक डाउन के रूप में लगे जन अनुशासन पखवाड़े के बाद भी लोग धड़ल्ले से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। 
ख़बरमंडी न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि हर हाल में मास्क पहनें, बिना मास्क किसी को पास भी ना आने दें। दो गज की दूरी कम से कम रखें। बिना अति आवश्यक का घर से बाहर ही ना निकले। इस वक्त रोजगार से जरूरी जीवन है, अगर जीवन ही नहीं बचेगा तो रोजगार क्या काम आएगा। इस वक्त कोरोना से देश को बचाना ही सच्ची देशभक्ति हैं। परिवार, समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य की पालना करें, कोरोना से खुद को व दूसरों को बचाए।
RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
           
 
          