28 May 2020 12:38 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवा शक्ति की बदौलत चलने वाले इस देश में अब इन्हीं युवाओं के साथ ज्यादती की जा रही है। लेकिन प्रशासन से लेकर सरकार तक कोई कुछ नहीं कर रहा है। लॉक डाउन के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। लेकिन जब खुले तो इन युवाओं को बड़ा झटका लगा। बीकानेर में पांच से दस हज़ार महीना कमाकर घर चलाने वाले युवाओं की भरमार है। ये युवा दिन भर नौकरी करते हैं व रात को पढ़ाई भी करते हैं। लेकिन कुछ मालिकों ने इन कर्मठ युवाओं का लॉक डाउन के दौरान साथ नहीं दिया। कम वेतन में मालिकों को बड़ा लाभ पहुंचाने वाले ये युवा तनाव में हैं, क्योंकि मालिकों ने एक से डेढ़ माह की सैलरी भी काट ली। हमारे पास ऐसे बहुत से नाम हैं, जिन्होंने इन युवाओं की सैलरी नहीं दी। इनमें से एक नाम है जयपुर रोड़ स्थित रिद्धि व्हीकल्स एंड व्हील्स। हुंडई कार के इस शोरूम ने इन्हीं युवाओं की बदौलत लाखों-करोड़ों कमाएं, लेकिन बुरे वक्त में इनका साथ छोड़ दिया। शिकायत है कि इस कंपनी ने 15 मार्च तक की ही सैलरी दी है। इसके बाद आधे मार्च व पूरे अप्रेल की सैलरी नहीं दी। हर माह मुश्किल से घर चलाने वाले इन युवाओं के पास किसी तरह की बचत नहीं होती, जिससे ये युवा तनाव में हैं। ये युवक-युवतियां इस वक्त बेहद तनाव में हैं। समस्या यहां तक है कि नौकरी जाने के डर से पुलिस अथवा प्रशासन तक शिकायत भी नहीं कर सकते। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ ऐसे पीड़ित युवाओं के लिए आवाज़ बुलंद करता रहेगा। अगर आपको भी आपके मालिकों का साथ नहीं मिला तो हमें बताएं, हम देंगे आपका साथ। शिकायत के लिए इस नंबर (7014330731) पर फोन करें।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
11 February 2023 11:44 AM
