06 May 2020 07:36 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना की जंग के बीच अब बीजेपी बीकानेर में नयी कलह पैदा हो गई है। शहर भाजपा का एक पोस्टर इस कलह का कारण बन रहा है। इस पोस्टर में प्रोटोकॉल के तहत नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे व सतीश पूनिया जैसे केंद्र व राज्य से जुड़े दिग्गजों को शामिल किया गया है तो वहीं बीकानेर के पदासीन नेताओं को भी शामिल किया गया है। बीकानेरी नेताओं की बात करें तो इस पोस्टर में वर्तमान व निवर्तमान दोनों तरह के नेता देखे जा सकते हैं। लेकिन कुछ नेताओं को हकदार होने के बावजूद शामिल न करना बहुत से नेताओं को नागवार गुजरा है। बीकानेर जिले से दरकिनार किए गये नेताओं में मुख्य रूप से खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, नंदकिशोर सोलंकी व भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी का नाम आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक बहुत बड़ा धड़ा इसे आंतरिक राजनीति बता रहा है। बता दें कि इस पोस्टर में सभी नेता कोरोना वॉरियर्स न होकर प्रोटोकॉल के तहत भी शामिल किए गये हैं, तो कुछ ने कोरोना इमरजेंसी के दौरान अच्छा काम भी किया है। वहीं भाजपाईयों के बीच सोलंकी जैसे दिग्गजों को दरकिनार करना चर्चा में हैं। रांका को लेकर यह चर्चा और भी अधिक हो रही है। उल्लेखनीय है कि रांका पूर्व यूआईटी चेयरमैन होने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी पार्टी के कार्यों में लंबे समय से विशेष सहयोगी के रूप में पहचाने जाते हैं। वहीं वर्तमान में भी अपने काम से खासे चर्चा में हैं। इसके अलावा राजस्थान भाजपा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मानिकचंद सुराणा भी दरकिनार किए गए हैं। ऐसे में हकदार होने के बावजूद कुछ नेताओं को दरकिनार करना शहर बीजेपी की किरकिरी करवा रहा है।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				08 June 2020 11:00 AM
          
 
          