20 October 2021 12:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। परिजनों के ना पहुंचने पर अनजान मृतक का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर असहाय सेवा संस्थान ने मानवता की मिसाल पेश की है। मामला पीबीएम से जुड़ा है। 7 अक्टूबर को पीबीएम में एक लावारिस बीमार व्यक्ति भर्ती किया गया था। असहाय सेवा संस्थान बीकानेर के सेवादार ताहिर हुसैन, रमजान, खाजू मोहम्मद, मो जुनैद व राजकुमार खड़गावत ने पीबीएम में लावारिस की खूब सेवा की। उसकी साफ सफाई के दौरान मरीज की जेब से 38470 रूपयों सहित दस्तावेज व मोबाइल मिला था। रूपयों सहित मोबाइल व दस्तावेज पीबीएम चौकी के एचसी साहबराम डूडी व जगदीश कुमार को सौंप दिए गए। पुलिस ने दस्तावेज की सहायता से मरीज परिजनों का पता लगाया। मरीज़ की पहचान थाना सराय लखन, जिला मऊ उत्तरप्रदेश निवासी योगेंद्र कुमार यादव पुत्र धनु यादव के रूप में हुई। सूचना पर परिजन यूपी से रवाना हुए, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मरीज़ का निधन हो गया। राजकुमार खड़गावत ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। दूसरे दिन मरीज़ का पुत्र व भतीजा बीकानेर पहुंचे। असहाय सेवा संस्थान ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। पुलिस के माध्यम से मृतक की अस्थियां परिजनों को सुपुर्द करवाई।
अंतिम संस्कार संस्थान के ताहिर हुसैन, भरत मारू, त्रिलोक सिंह, गुंगिया गणेश व राजकुमार खड़गावत ने किया। मृतक पुत्र व भतीजे को ट्रेन से। उत्तरप्रदेश रवाना कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
28 September 2022 08:10 PM
