04 August 2021 07:32 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में लूट की बड़ी वारदात करने आए गिरोह को दबोचकर पुलिस ने वारदात होने से पहले ही रोक ली है। सदर थाना पुलिस, बीछवाल थाना पुलिस व डीएसटी ने यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की बताते हैं। लूट के मामले में चार आरोपियों को तीन हथियारों व एक गाड़ी सहित दबोचा है। वहीं एक अन्य स्थानीय बदमाश भी हथियार सहित रडार में आ गया है। लूट की वारदात करने आए बदमाशों की पहचान चिड़ावा झुंझुनूं निवासी करणसिंह, सरदारशहर निवासी पवन सिंह, सरदारशहर निवासी राजकुमार व सरदारशहर निवासी भैराराम के रूप में हुई है। आरोपियों से दो देशी कट्टे व एक रिवॉल्वर सहित 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं मुक्ताप्रसाद निवासी महेंद्र विश्नोई भी एक पिस्टल सहित हत्थे चढ़ गया। हालांकि महेंद्र का अन्य चारों से लिंक नहीं बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को बीकानेर में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीमों को एक्टिव किया गया। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा मय टीम व डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां मय टीम ने जांच शुरू की। रातभर पुलिस आरोपियों की खोज में लगी रही। आज पुलिस ने सभी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों के नंबरों से हो रही बातचीत सुनी गई, जिसमें आरोपी लूट की वारदात करने की प्लानिंग करते सुने गए। तीर्थम् स्थित मुत्थूट गोल्ड फाइनेंस को लूटने का इरादा था। आरोपियों मुत्थूट की रैली भी की। लेकिन बीकानेर पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बदमाशों को सफलता नहीं मिली।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बदमाशों का मुत्थूट के अलावा एक और लूट करने का इरादा भी था। अन्य लूट की वारदातें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं स्थानीय निवासी महेंद्र विश्नोई पर पहले से चार पांच मुकदमें दर्ज होना बताया जा रहा है।
इस मामले में महेंद्र के खिलाफ बीछवाल थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं अन्य चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित लूट के षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज हुआ बताते हैं।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
13 May 2020 10:05 PM