01 August 2020 03:38 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज की दूसरी रिपोर्ट में 26 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ये पॉजिटिव रामपुरा बस्ती, बेनीसर, नथाणियां सराय, धरणीधर कॉलोनी, नत्थूसर गेट, लाली बाई पार्क, सिटी कोतवाली, जोशीवाड़ा, गोगागेट, झंवरों का मोहल्ला, रामपुरिया रोड़ कोतवाली, बीदासर बारी के पास, जयनारायण व्यास कॉलोनी, म्यूजियम सर्किल, पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों से हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          