13 August 2021 06:13 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महिला कानूनों का भय दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग्स व हनी ट्रैप गैंग्स ने बीकानेर में तांडव मचा रखा है। बड़ी संख्या में बीकानेरी पुरुष लाचार बने हुए लगातार इन गैंग्स का शिकार हो रहे हैं। दोनों ही तरह की गैंग्स के खिलाफ पीड़ित पुरुष पुलिस को शिकायत करने से डरता है। वजह, इन गैंग्स से जुड़ी महिलाएं सीधे दुष्कर्म के मुकदमों में फंसाने व झूठे आरोपों अथवा अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देती है। दूसरी तरफ पुलिस भी ऐसे मामलों में पुरुषों की सुनवाई कम करती है। 
हालांकि हाल ही में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने ऐसी ही एक हनी ट्रैप गैंग को दबोचा था। ताज़ा मामला रिड़मलसर से जुड़ा बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि रिड़मलसर में हनी ट्रैप व झूठे मुकदमों का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने का खेल चल रहा है। स्थानीय निवासियों की मानें तो गांव के 10-15 पुरुष इस गैंग का शिकार बन चुके हैं। फरवरी में व्यास कॉलोनी थाने में इस बाबत लिखित शिकायत भी दी गई थी। शिकायती पत्र में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर भी किए बताते हैं। मगर इस शिकायत का कोई परिणाम नहीं निकला। व्यास कॉलोनी पुलिस का कहना है कि जब तक कोई पीड़ित परिवाद नहीं देता, वे कैसे किसी महिला पर कार्रवाई कर सकते हैं। तो वहीं स्थानीय निवासी मुकदमों व बदनामी के डर से दब रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद, रामपुरा, उदासर, जयपुर रोड़ की कॉलोनियों, नत्थूसरबास, पवनपुरी सहित चारों ओर कहीं ना कहीं हनी ट्रैप व सीधी ब्लैकमेलिंग का खेल चल रहा है। 
सूत्रों के अनुसार केवल जिस्मफरोशी में फंसे पुरुष ही हनी ट्रैप का शिकार नहीं होते बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम करने वाले युवक भी हनी ट्रैप का शिकार बनते हैं। अब देखना यह है कि बीकानेर पुलिस झूठे मुकदमों का दंश झेल रहे लाचार पुरुषों का दुख दूर करती है या परिवाद का इंतजार करती है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          