29 October 2020 10:20 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने दो असामाजिक तत्वों को ईसूजी गाड़ी व दो लाख पंद्रह हजार की नकदी सहित दबोचा है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ सदर पवन भदौरिया के नेतृत्व में आज थ्री लेयर ए प्लस श्रेणी की नाकाबंदी चल रही थी। इसके तहत श्रीगंगानगर जैसलमेर बाईपास पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मय जाब्ता व बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाब्ता, डॉग स्क्वायड टीम व क्यूआरटी टीम नाकाबंदी पर थे। इसी दौरान गंगानगर की तरफ से आ रही बिना नंबर की गाड़ी को रुकने इशारा किया तो चालक नाकाबंदी तोड़ गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा।

पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को काबू किया। गाड़ी में दो युवक थे, जिनसे पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें दो लाख पंद्रह हजार रुपए मिले। आरोपियों द्वारा पैसों आदि के बारे में भी कुछ ठीक से ना बता पाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसे व गाड़ी जब्ती की कार्रवाई की गई। आरोपियों की पहचान रामनगर मडला कला फलौदी निवासी 24 वर्षीय सुरेश पुत्र देवाराम विश्नोई व रिडमलनगर भोजाकोर लोहावट निवासी 23 वर्षीय विकास पुत्र रामरख विश्नोई के रूप में हुई है। सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मादक पदार्थों से जुड़ा लग रहा है। आरोपी इस पैसे से मादक पदार्थ खरीदने की फिराक में थे। गाड़ी के अंदर आरजे 19सीजी 9116 नंबर की नंबर प्लेट भी मिली। आरोपी फलौदी की तरफ जा रहे थे। ऐसा भी हो सकता है कि आरोपी मादक पदार्थ बेचकर आए हो। पूछताछ जारी है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          