04 May 2022 08:39 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जी वसीयत बनाने का मामला सामने आया है। मामले में बीकाजी की टेकरी क्षेत्र निवासी मोहम्मद अयूब पठान ने अपने सगे भाई मंजूर अली, माहिरा बानो व आबिद के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
आरोप है कि परिवादी अयूब सऊदी अरब रहता है। उसका एक मकान लक्ष्मीनाथ जी की घाटी पर है। वहीं एक प्लॉट गंगाशहर की लेघा बाड़ी में है। आरोपी भाई मंजूर ने कुछ समय पहले परिवादी व उसके दूसरे भाई के नाम से फर्जी स्टांप खरीदकर मकान का नामांतरण अपने नाम करवाने का आवेदन कर दिया। जबकि स्टांप खरीद के वक्त अयूब भारत में ही नहीं था। उसे इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उसने कोतवाली पुलिस में एक मुकदमा दर्ज करवाया। एडवोकेट वसीम के अनुसार उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने जुर्म प्रमाणित मान रखा। उसी से बचने के नये नये हथकंडे अपनाए जाने लगे। इसी कड़ी में आरोपी ने लेघा बाड़ी के प्लॉट की फर्जी वसीयत बताते हुए गंगाशहर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया। कहा कि अयूब ने उसे प्लॉट से बेदखल करने के लिए मारपीट की। अब अयूब ने यह वसीयत फर्जी बताते हुए मंजूर आदि के खिलाफ गंगाशहर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 व 120 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
        				10 June 2020 08:49 PM
 
           
 
          