13 January 2021 07:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। स्वर्णकार समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज रेलवे ग्राउंड में हुआ। फाइनल मुकाबला एकता क्लब व रॉयल इलेवन पंजाब के बीच हुआ। एकता क्लब ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए। जिसमें दिलीप मौसूण ने 51 रन व कैलाश रोड ने 49 रन की पारी खेली। वहीं 170 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी रॉयल इलेवन पंजाब 113 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। पंजाब के सर्वाधिक चार विकेट शंकर ने उड़ाए।
विजेता रही एकता क्लब को ट्रॉफी से नवाजा गया।

RELATED ARTICLES
27 January 2023 01:39 PM
