10 September 2020 08:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया अब थानेदार नहीं रहेंगे बल्कि उनका कद अब बढ़ गया है। हाल ही में हुई डीपीसी में उनको पदोन्नति मिल गई है,अब डीवाईएसपी बन गए हैं। मूल श्रीगंगानगर के बेटे धरम बीकानेर में लंबी ड्यूटी कर चुके हैं। ऐसे में बीकानेर से उनकी पहचान अब अलग नहीं मानी जाती। धरम वर्तमान में कोटगेट थानाधिकारी हैं। बता दें कि धरम की धर्मपत्नी भी सीआई है। कमला पूनिया भी बीकानेर में नॉन फील्ड ड्यूटी कर रहीं हैं। धरम के अलावा नरेन्द्र पूनिया को भी पदोन्नति मिली है।
RELATED ARTICLES
13 April 2020 09:31 PM