13 November 2020 11:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना मरीजों के लिए बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। यहां मुख्य नर्सिंग अधीक्षक के आदेशों की लगातार अवहेलना हो रही है। अवहेलना भी तब हो रही है जब सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए। दरअसल, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक ने चार नर्सिंग कर्मचारियों को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अलग अलग विभागों में प्रभारी का दायित्व संभालने के आदेश दिए थे। 5 नवंबर को दिए इन आदेशों की पालना में दो नर्सिंग कर्मियों ने आदेशानुसार ज्वाइनिंग कर ली। लेकिन मनोज व आशालता ने अब तक ज्वाइनिंग नहीं की है। इनमें मनोज को सुपर स्पेशलिटी के आईसीयू प्रथम का संपूर्ण प्रभार लेना था, वहीं आशालता को आईसीयू द्वितीय का प्रभार लेना था। लेकिन दोनों कर्मचारी दायित्व निर्वहन की जगह डॉक्टर से लेकर नेताओं व मंत्रियों से फोन करवा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों कोरोना मरीजों के आईसीयू में ड्यूटी ही नहीं देना चाहते, इसलिए छुट्टी पर हैं। दोनों ने अस्वस्थ होने की बात कही है। जबकि कोरोना को देखते हुए पीबीएम ने एक बोर्ड गठित कर रखा है।
इस बोर्ड की रिपोर्ट पर ही मेडिकल लीव लिया जा सकता है। ऐसे में ना तो इस बोर्ड का महत्त्व रहा है और ना ही सरकारी शक्तियां प्राप्त मुख्य नर्सिंग अधीक्षक का। आरोप यह भी है कि एस एस बी चिकित्सालय की नर्सिंग प्रभारी डॉक्टर भी इनका सपोर्ट कर रही है। वह भी इन दोनों को रिलीव नहीं कर रही। ऐसे में कोरोना काल में सेवा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन नर्सिंग कर्मियों की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले दो नर्सिंग कर्मचारियों ने करीब छ: माह तक कर्तव्य की पालना की। बाद में जब वे दोनों पॉजिटिव हुए तो उन्हें रिलीव किया गया। उनके स्थान पर कार्यवाहक के रूप में सुभाष व मुन्नी देवी को लगाया गया, लेकिन ये दोनों रोटेशन में काम करने वाले नर्सिंग है, जिनका यहां रोटेशन पीरियड पूरा हो चुका है।
सूत्रों का कहना है कि आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले ये दोनों नर्सिंग कर्मी पॉवरफुल लोगों की धौंस दिखाते हैं। इसी धौंस में अपनी ड्यूटी पूरी तरह से न करके भी सरकारी तनख्वाह का लुत्फ उठा रहे हैं।
कोरोना काल में जब व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए संभागीय आयुक्त व कलेक्टर खुद देर रात तक सुपर स्पेशलिटी का राउंड करते हैं, उसी काल में इन कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी से यूं भागना शर्मनाक है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
06 February 2021 09:24 PM