16 April 2020 03:29 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रशासन द्वारा दिए जा रहे राशन को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है। बताया जा रहा है कि योजना के तहत इन जरूरतमंदों को केवल गेहूं ही दिया जा रहा है। ऐसे में केवल गेहूं से गुजारा कैसे संभव हो सकता है। वहीं जो किट उपलब्ध करवाई जा रही है वह भी अधूरी है। उल्लेखनीय है कि अगर सब्जी-रोटी भी बनाई जाए, तो उसके लिए आटा, सब्जी, तेल, घी, मसाले आदि चाहिए। हालांकि सुसवाणी ट्रस्ट ने पूर्ण किट बनाकर वितरित करनी शुरू की है। जिसमें दाल-चावल, आटा, तेल, मसाले आदि समुचित मात्रा में दिए गये हैं। लेकिन इस संस्था की अपनी सीमाएं हैं।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				01 July 2020 08:55 PM
          
 
          