26 June 2020 09:45 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दो और कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही शुक्रवार का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। अभी आए पॉजिटिव में एक जस्सूसर गेट निवासी है। वहीं दूसरा जैन पाठशाला के पीछे का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इनमें से एक एक्सिस बैंक का कर्मचारी है, वहीं दूसरा पॉजिटिव पीबीएम में भर्ती मरीज का बेटा है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          