14 August 2020 06:20 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गौशाला में 53 गायों की मौत का मामला सामने आया है। मामला बाड़मेर के सिवाना है। सूत्रों के अनुसार यहां गुड़नाला रोड़ स्थित गौशाला में 53 गायों की मौत हुई है। तहसीलदार शंकरराम गर्ग सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। वहीं सूत्रों के अनुसार चारे में गड़बड़ी से गायों में फूड पॉइजनिंग हो गई, इस वजह से गायें मर गई। लेकिन किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की जा रही।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          