30 April 2021 03:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना महामारी की विपदा से देश ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है। आमजन परेशान है। संक्रमितों को जिंदा रखने लिए ऑक्सीजन की प्रचूर आवश्यकता पड़ रही है। तो संकट के इस दौर में मदद के लिए आगे आने वालों की भी कमी नहीं है। गंगाशहर के इंद्रचंद सिंघी परिवार ने भी इस मदद के महायज्ञ में अपना योगदान दिया है। इंद्रचंद सिंघी परिवार ने बीस हजार लीटर ऑक्सीजन की मदद की है। इंद्र चंद सिंघी के पुत्र विकास सिंघी ने बताया कि देशभर में संयुक्त रूप से सेवा कार्य कर रहे ऑर्गनाइजेशन मिलाप व सीआरईडी को बीस हजार लीटर ऑक्सीजन की लागत राशि दी गई है। दो लाख रूपए की यह राशि सीआरईडी एप में इकट्ठे पॉइंट्स के रूप में थी, जिसे कैश करवाने की बजाय ऑक्सीजन हेतु दे दिया गया है। यह संस्था देशभर की अस्पतालों व एनजीओ के माध्यम से मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है। सिंघी परिवार द्वारा दी गई ऑक्सीजन देश के अलग अलग हिस्सों के मरीजों के लिए उपयोगी बनेगी। उल्लेखनीय है कि इंद्रचंद सिंघी लगातार इस तरह के सेवा कार्यों में आर्थिक सहयोग करते रहते हैं।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
17 February 2021 04:40 PM