25 May 2020 08:22 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दिवंगत सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को चुरू पुलिस की ओर से पांच लाख रूपए दिए जाएंगे। यह राशि एसपी राहुल बारहठ के समय गठित एक विशेष फंड से दी जाएगी। चार साल पहले चुरू में पोस्टेड रहने के दौरान राहुल ने यह फंड गठित किया था। बता दें कि चुरू पुलिस के हर पुलिसकर्मी चाहे वह कांस्टेबल हो या एसपी, की साल में एक दिन की सैलरी इस फंड में डाली जाती है। इसी फंड में से पांच लाख दिवंगत होने वाले पुलिसमैन के परिवार को दिए जाते हैं।
RELATED ARTICLES
04 February 2025 11:45 PM
