16 January 2022 07:24 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एसीबी के एक्शन के बाद अब बीकानेर एसपी योगेश यादव ने भी एक्शन लिया है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल, एएसआई जगदीश विश्नोई व कांस्टेबल राजाराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी योगेश यादव ने कहा कि एसीबी जयपुर की टीम गंगाशहर थाने में कार्रवाई करने आई थी। जिसके बाद तीनों को लाइन हाजिर किया है। एसीबी आगे क्या एक्शन लेती है, उसी के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसपी के अनुसार थानाधिकारी राणीदान व कांस्टेबल राजाराम फिलहाल गायब है।
बता दें कि रीट परीक्षा 2021 में नकल करवाने की फिराक में बैठे गिरोह को राणीदान ने दबोचा था। इसी मामले में दिल्ली निवासी सुरेंद्र धारीवाल को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने नकल हेतु इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाली चप्पलें बनाईं थी। सूत्रों के मुताबिक नकल गिरोह के सदस्य धारीवाल ने एसीबी जयपुर में शिकायत की थी। जिसके बाद जयपुर एसीबी की टीम आज सुबह गंगाशहर थाने सत्यापन हेतु पहुंची। मगर सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई।
आरोप है कि थानाधिकारी डिवाइस लेकर गायब हो गए। एसीबी जयपुर चतुर्थ के कांस्टेबल इंद्र सिंह ने गंगाशहर थाने में थानाधिकारी के खिलाफ डिवाइस ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज करवाया है। वहीं एसीबी जयपुर अब क्या कार्रवाई करेगी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
08 September 2020 10:41 PM