21 April 2022 10:58 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ एसपी योगेश यादव की जिला स्पेशल टीम हाई अलर्ट मोड पर है। अगर आप बुक चला रहे हैं तो कभी भी डीएसटी आप तक पहुंच सकती है। अब डीएसटी ने प्रोएक्टिव पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए सट्टा करवाने की तैयारी कर बैठे चार युवकों को दबोच लिया।
सूत्रों के मुताबिक डीएसटी ने इन युवकों के बारे में जानकारी जुटाई थी। पुष्टि होने पर सेरूणा पुलिस को सूचना दी गई। सेरूणा पुलिस ने सेरूणा थाना क्षेत्र से इन युवकों को सट्टा उपकरणों के साथ दबोच लिया। बताया जा रहा है कि ये चारों एक कार में अपने ठिकाने की ओर जा रहे थे। इनके पास 6 लाइन का एक बॉक्स, 24 मोबाइल, 1 लैपटॉप व 1 रजिस्टर बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान पवन, भवानी, रोहित व मोहित शर्मा रूप में हुई है। चारों युवक बीकानेर निवासी बताएं जा रहे हैं। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि डीएसटी इस आईपीएल में अब तक चार कार्रवाई कर चुकी है।
RELATED ARTICLES
 
        				15 August 2021 01:51 AM
 
           
 
          