09 March 2020 01:49 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान सरकार के मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ट्वीटर पर एक आम आदमी से उलझ गए। जिसके बाद ट्वीटर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। यहां तक कि चेतावनी भरे लहजे में एक जने ने तो आगामी चुनाव में देख लेने की बात भी लिख दी। दरअसल, एक युवक ने मंत्री डोटासरा को ट्वीट कर लिखा था कि 'फीस के चलते जेआईईटी जोधपुर के बच्चे परेशान हैं और मंत्री साहब कुंभकर्णी नींद में है, जनाब उठो'। बस बिफर गए मंत्री जी और जवाब में लिखा कि "नींद में आप लगते हैं बंधु, किस मंत्री के पास कौनसा विभाग है आपकी जानकारी दुरूस्त करिये"। इसके बाद मंत्री डोटासरा को कर्तव्य व वादे याद दिलाने से लेकर क्या कुछ नहीं कहा गया। एक ट्वीट में लिखा गया कि "तो मंत्री जी जो आपके पास है उसमें तो जगे हुए हैं क्या आप"। तो दूसरे एक रिप्लाई में लिखा गया है कि विभाग आपका नहीं तो क्या, सरकार में तो आप भी हैं सरकार। समाधान करवाइये। रीट से लेकर अलग भर्तियों सहित ढ़ेर सारी समस्याओं को लेकर मंत्री डोटासरा को ट्रोल किया गया। देखें फोटो





RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
